Amidst the growing cases of Corona, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal held a review meeting today. After this meeting, Chief Minister Arvind Kejriwal said that this may be the second web of Corona for the country but for Delhi it is the fourth. He said that today there are 3583 cases in the national capital. On March 16, there were about 425 cases. He said that the cases of Corona are increasing rapidly. This is a matter of concern The government's eye remains. We are taking whatever appropriate steps are required. There is no idea of lockdown.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज समीक्षा बैठक की. इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के लिए कोरोना की ये दूसरी वेब हो सकती है लेकिन दिल्ली के लिए ये चौथी है. उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय राजधानी में 3583 केस आए हैं. 16 मार्च को लगभग 425 केस थे. उन्होंने कहा कि कोरोना के केस तेजी से केस बढ़ रहे हैं. ये चिंता की बात है. सरकार की नजर बनी हुई है. जो भी उचित कदम उठाने की जरूरत है वो हम उठा रहे हैं. लॉकडाउन का कोई विचार नहीं है.
#ArvindKejriwal #DelhiCoronavirus #oneindiahindi